‘अब आपके हाथों में गांवों का विकास’हमारा गांव, हमारी योजना का गोरडीहा मुखिया ने किया शुभारंभ औरंगाबाद (कोर्ट) रफीगंज प्रखंड की गोरडीहा पंचायत में रविवार को हमारा गांव, हमारी योजना का शुभारंभ गोरडीहा पंचायत के मुखिया एस शहजादा शाही ने किया. शुभारंभ के साथ ही इसके तहत होने वाले सर्वेक्षण कार्य भी प्रारंभ हो गया. इस दौरान उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को मुखिया ने इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा गांव, हमारी योजना के तहत अब आपके हाथों ही गांव व पंचायत का विकास होगा. ग्रामीण अपनी जरूरत के अनुसार गांवों व पंचायत की बेहतरी के लिए योजनाओं का चयन कर सकते हैं. पर, योजनाओं का चयन करते समय यह जरूर ध्यान दें कि अधिक से अधिक आबादी उस चयनित योजना से लाभान्वित हों. योजनाओं का चयन में सार्वजनिक हित का ख्याल रखें. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल होगी. विद्यालय भवन के लिए, आंगनबाड़ी भवन, पीसीसी, गली-नाली का निर्माण, ईंट सोलिंग, सामुदायिक भवन का निर्माण, नहर उड़ाही, पोखरा निर्माण, चापाकल व सौर ऊर्जा लाइट लगाने, शौचालय आदि का निर्माण करने के साथ-साथ बिजली, सिंचाई समेत सभी क्षेत्रों से संबंधित योजनाएं चयनित की जा सकती है. मुखिया ने कहा कि योजनाओं को चयनित के लिए सर्वेक्षण का काम भी शुरू हो गया है. घर-घर सर्वेक्षण होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ग्रामीण सर्वेक्षण के क्रम में जरूरत के हिसाब से योजनाओं का चयन करें, ताकि चयनित योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. इस मौके पर बीडीओ, पीओ विजय रंजन, कनीय अभियंता शिवनंदन कुमार, अमित कुमार, करण कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-18)कैप्शन- कार्यक्रम की शुरूआत के मौके पर ग्रामीणों के साथ मुखिया एस शहजादा
‘अब आपके हाथों में गांवों का विकास’हमारा गांव, हमारी योजना का गोरडीहा मुखिया ने किया शुभारंभ औरंगाबाद (कोर्ट) रफीगंज प्रखंड की गोरडीहा पंचायत में रविवार को हमारा गांव, हमारी योजना का शुभारंभ गोरडीहा पंचायत के मुखिया एस शहजादा शाही ने किया. शुभारंभ के साथ ही इसके तहत होने वाले सर्वेक्षण कार्य भी प्रारंभ हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement