औरंगाबाद ग्रामीण : श्री विधि से धान की रोपनी लाभदायक है. किसानों को इससे अधिक उपज हो रही है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के गांव पोइवां में पहली बार पैड ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपनी हुई.
पूर्व मुखिया व किसान कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह के एक एकड़ भूमि में मशीन का उपयोग किया गया. सबसे पहले खेत में बोये गये बिचड़े को सावधानी से काटा गया. फिर उसे पैड ट्रांसप्लांटर मशीन में रखा गया. पूर्व मुखिया ने स्वयं मशीन का उपयोग करते हुए धान की रोपायी की.
मशीन के ऑपरेटर सतीश चंद्रशेखर ने बताया कि एक घंटे में इस मशीन से लगभग एक एकड़ में धान की रोपायी की जा सकती है. इस दौरान डीजल की खपत भी काफी कम है. मशीन हाइड्रोलिक सिस्टम पर काम करती है. किसान जैसे चाहे इस मशीन का उपयोग धान की बुआई में कर सकते हैं.
पूर्व मुखिया कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने धान के बिचड़े की तैयारी के संबंध में बताया कि इसका प्रयोग पहली बार किया गया है. अगर यह विधि सफल रही, तो आगे से इसी विधि पर काम किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष राधवेंद्र प्रताप सिंह, बुलबुल सिंह, आलोक कुमार सिंह, सचित नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.