19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-23)कैप्शन- बैठक करते साक्षर भारत मिशन के सचिव व अन्य

फिर चलेगा गांव चलो कार्यक्रम साक्षर भारत मिशन की बैठक में लिया गया निर्णय 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक छूटे गांवों में होंगे कार्यक्रम औरंगाबाद (कोर्ट) एक से 15 नवंबर तक चलाये गये गांव चलो कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर साक्षर भारत मिशन द्वारा पुन: इस कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया गया […]

फिर चलेगा गांव चलो कार्यक्रम साक्षर भारत मिशन की बैठक में लिया गया निर्णय 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक छूटे गांवों में होंगे कार्यक्रम औरंगाबाद (कोर्ट) एक से 15 नवंबर तक चलाये गये गांव चलो कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर साक्षर भारत मिशन द्वारा पुन: इस कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बार गांव चलो कार्यक्रम उन इलाकों में चलाया जायेगा, जिन इलाकों के गांवों छूटे हुए थे. यह निर्णय शनिवार को आयोजित साक्षर भारत मिशन की बैठक में लिया गया. जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयकों ने भाग लिया. सचिव ने बताया कि गांव चलो कार्यक्रम के तहत एक से 15 नवंबर तक प्रत्येक पंचायतों के सभी गांवों में प्रेरक जाकर ग्रामीणों को चुनावी साक्षरता, वितीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, आपदा प्रबंधन साक्षरता, जन-धन योजना तथा स्वच्छता अभियान की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी है. इसमें ग्रामीणों में बढ़ती रुचि को देखते हुए कार्यक्रम को विस्तार देते हुए पुन: 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक छूटे गांवों में इस कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस पर प्रखंड समन्वयकों व केआरपी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में इसके अलावे भी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. चर्चा के क्रम में लिंगानुपात में हो रही कमी पर चिंता भी जाहिर की गयी और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति जतायी गयी. इस मौके पर केआरपी रमेश कुमार, दिनेश प्रसाद, शशिधर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें