औरंगाबाद (ग्रामीण) : ईश्वर का खेल भी निराला है. कहते हैं बिना इनके मरजी से ब्रह्मंड में कुछ भी नहीं होता और होता है, तो कहीं खुशियां तो कहीं गम देखने को मिलती है.
औरंगाबाद शहर के टिकरी मुहल्ला निवासी संजय कुमार शर्मा अपने परिजनों से जल्द लौट जाने की बात कह रांची निकला था, लेकिन सोमवार की रात उसकी आखिरी यात्रा साबित हुई. परिजन उसके लौटने की राह देखते रहे, लेकिन वह आया भी तो बेजान शरीर लिये हुए.
संजय शर्मा औरंगाबाद शहर के ही चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता था. सोमवार की रात चिकित्सक के परिजन को कार से रांची छोड़ने गया था. वाहन का चालक निजामुद्दीन निवासी नावाडीह भी साथ था.
लौटने के क्रम में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रामपुर ताराडीह के समीप कार एक ट्रक से टकरा गयी. इसमें संजय शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि निजामुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. निजामुद्दीन की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज गया में हो गयी.