बारुण (औरंगाबाद) : बारुण थाना क्षेत्र में एनएच-दो पर स्थित यादव लाइन होटल पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इससे पशु व्यवसायी सागीर खां, निवासी बाराचट्टी (गया) की मौत हो गयी. इस दौरान हजारीबाग के सदर बाजार निवासी पशु व्यवसायी अब्दुल आजीम गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में ले जाया गया है. यह घटना सोमवार की रात 9:30 बजे की है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन-चार की संख्या में पशु व्यवसायी लाइन होटल पर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. उनके हाथों में कारबाइन थी. उन्होंने पहले हवाई फायरिंग की, फिर लोगों पर गोलियां चलायीं. इससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बारुण के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ने बताया कि ये पशु व्यवसायी वाराणसी के पशु मेले में पशु बेच कर बारुण पशु मेले में आये. यहां से पशुओं को ट्रक पर लादने के बाद लाइन होटल में खाना खा रहे थे, जिन पर अपराधियों ने हमला बोल दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया पशु व्यवसायियों के साथ बारुण के शेक बिगहा का एक पशु व्यवसायी बबलू कुमार था. इसके बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.