नवीनगर (औरंगाबाद) : नरारी कलां खूर्द थाना क्षेत्र के लखेपुर गांव में भूमि घोरान को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में महिला उर्मिला देवी, कलावती देवी, सरदार सिंह, भगत सिंह, नरेश सिंह, सूर्य देव कुमार, वसंत यादव जख्मी हुए है. सभी का इलाज कराया गया है.
घटना से संबंधित प्राथमिकी दोनों पक्षों द्वारा दर्ज करायी गयी है. भगत सिंह के बयान पर दर्ज कांड संख्या 30/13 में बजरंगी सिंह, लालू सिंह, मुखिया सिंह, वसंत यादव, सूर्यदेव सिंह और ससना निवासी राजेंद्र सिंह को आरोपित बनाया गया है, जबकि सूर्य देव कुमार के बयान पर दर्ज कांड संख्या 31/13 में परम सिंह, अमरजीत सिंह, भगत सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुदर्शन सिंह, जगत सिंह, कामेश्वर सिंह और सरदार सिंह को आरोपित बनाया गया है. नरारी कला खूर्द थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर लालू सिंह और राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की जल्द पकड़े जायेंगे.
जेल भेजा गया वारंटी
रफीगंज (औरंगाबाद) : कासमा थाना क्षेत्र के इटवा खैरी निवासी विजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि औरंगाबाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिसे जेल भेजा गया.