औरंगाबाद (कोर्ट) : ओबरा थाना क्षेत्र में एनएच 98 पर देवकली गांव के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में महिलाएं समेत ग्यारह लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी मालती कुंवर, अनिता देवी, पूजा कुमारी, शांति देवी, संजय कुमार सोनी, ओबरा के हरिणा गांव की सरिता देवी व प्यारी देवी, खरांटी गांव की जैन भारती व अनिल गिरी, अंकोरहा की उषा देवी व चंद्रावती देवी और ओबरा के हाथीखाप गांव के टेंपोचालक पप्पू कुमार हैं. इन सभी घायलों का इलाज ओबरा पीएचसी में इलाज के बाद कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, घायल सभी लोग ओबरा से टेंपो पर सवार होकर औरंगाबाद आ रहे थे.
इसी क्रम में ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास एक पिकअप वैन के ओवरटेक करने के दौरान टेंपो टकरा गया. इससे टेंपो में सवार सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए ओबरा पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद संजय कुमार सोनी, टेंपो चालक पप्पू, सरिता देवी, अनिता देवी, मालती कुंवर, जैन भारती व पूजा कुमारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इन लोगों का इलाज चल रहा है.