सूचना पर मां सरोजनी बेहोश होकर गिर पड़ी
Advertisement
डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया
सूचना पर मां सरोजनी बेहोश होकर गिर पड़ी औरंगाबाद कार्यालय : मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सोमवार को किताब खरीदने घर से डेहरी जा रहे छात्र कृषि कुमार के दोनों पैर ट्रेन से गिरने से कट गये. यह हृदयविदारक घटना गया-पं. दीनदायाल उपाध्याय (मुगलसराय का नया नाम) रेलखंड […]
औरंगाबाद कार्यालय : मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सोमवार को किताब खरीदने घर से डेहरी जा रहे छात्र कृषि कुमार के दोनों पैर ट्रेन से गिरने से कट गये. यह हृदयविदारक घटना गया-पं. दीनदायाल उपाध्याय (मुगलसराय का नया नाम) रेलखंड पर कुरहमा नरेश हॉल्ट की समीप की है. घायल ओबरा प्रखंड के रतवार के रहनेवाले राधा रमण मेहता का पुत्र बताया जाता है. उसे सदर अस्पतालऔरंगाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
घायल छात्र की हालत गंभीर बनी है. रतवार गांव निवासी व हम के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे ने बताया कि छात्र कृषि ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था और सुबह-सुबह उठ कर किताब खरीदने के लिए ही डेहरी के लिए निकला था. वह कुरहमा नरेश हॉल्ट पहुंच कर जैसे ही डेहरी जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा कि पैर फिसलने से गिर गया. उसके दोनों पैर पटरी के भीतर चले जाने से कट गये. इधर, जैसे ही बेटे के ट्रेन से कट कर घायल होने की सूचना पिता राधारमण मेहता और मां सरोजनी देवी को मिली, तो वे बेहोश होकर गिर पड़े. बिलखती हुई फुआ शिवकांती देवी अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से बेटे को बचाने की गुहार लगायी.
डाॅक्टरों ने उसे साहस बंधाया. घायल कृषि को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया और उसके साथ फुआ ही गयी. ज्ञात हो कि पिछले दो माह के भीतर औरंगाबाद से रफीगंज के बीच ऐसी तीन दुर्घटनाएं हुई हैं. हर दुर्घटना के पीछे खुद की लापरवाही सामने आयी है. ऐसे में जरूरत है अपने-आपको सुरक्षित रखने की.
अस्पताल में इलाज को गयी महिला का पर्स चोरी
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पर्स चोरी की वारदात
औरंगाबाद कार्यालय.
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को इज्जत की दृष्टी से अधिक देखा जाता है. कहा जाता है कि महिलाएं दलायू के साथ दयावान भी होती हैं. पर जब एक महिला दूसरी महिला का दर्द न समझे और उसके साथ धोखाधड़ी करे तो सम्मान को ठेस लगना लाजमी है. सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार की सुबह इलाज कराने पहुंची मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के जयबिगहा गांव की महिला सुनीता देवी का पर्स ओपीडी के टेबल पर ही छूट गया. कुछ देर बार मौके की नजाकत देख बुरके में रही एक महिला ने पर्स चुरा कर बिना डॉक्टर से इलाज कराये निकल गयी. हालांकि पर्स चुराने वाली महिला भी अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी. यह सारी घटना अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी. पीड़ित महिला सुनीता देवी के पुत्र आलोक सिंह ने बताया कि उसके मां के पर्स में रुपये के साथ-साथ कई पहचान पत्र व कागजात थे. आलोक ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन और उपाधीक्षक डा राजकुमार प्रसाद से की. शिकायत के आलोक में जब सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया तो पूरी स्थिति स्पष्ट हुई. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है. फुटेज के आधार पर अस्पताल भी कार्रवाई करेंगी. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल से पर्स व मोबाइल चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है. कई दफे पॉकेटमारी भी हुई है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधक को इस तरह के वारदात पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement