दस दिनों से जला है परसावां गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब है
Advertisement
24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने की घोषणा हवा-हवाई साबित
दस दिनों से जला है परसावां गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब है कुटुंबा : सूबे की सरकार द्वारा 24 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है. इस तरह के वाक्या परसावां गांव के कमलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, अमित तिवारी, कामता राम व सरोज सिंह के मुख से सुनने को मिल रहा […]
कुटुंबा : सूबे की सरकार द्वारा 24 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है. इस तरह के वाक्या परसावां गांव के कमलेश गुप्ता, विनय गुप्ता, अमित तिवारी, कामता राम व सरोज सिंह के मुख से सुनने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव का ट्रांसफॉर्मर विगत दस दिनों से जला हुआ है. ट्रांसफॉर्मर जलने से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. कृषि सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. यहां तक कि ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाना पड़ रहा है. इधर बल्ब नहीं जलने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर जलने के दूसरे दिन ही इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी है.
संवाद लिखे जाने तक विभाग की ओर से पहल नहीं किया गया है. समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने डीएम को गुहार लगाया है. बसंत कुमार, चंद्र प्रकाश, भोलू आदि ने बताया कि एक तरफ केरोसिन तेल पर पाबंदी दूसरे तरफ बिजली नहीं ऐसी स्थिति में रात गुजरना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में पूछने पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना मिली है, लेकिन विभाग के पास अभी ट्रांसफॉर्मर नहीं है, जैसे ही ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध होगा, तुरंत लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement