एनएच दो पर पांडेयपुर पेट्रोल पंप के पास घटना
Advertisement
व्यापार मंडल का 270 क्विंटल गेहूं ट्रक सहित गायब, केस दर्ज
एनएच दो पर पांडेयपुर पेट्रोल पंप के पास घटना चालक व सह चालक बने मामले में आरोपित व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी औरंगाबाद कार्यालय : दाउदनगर व्यापार मंडल से 270 क्विंटल गेहूं लेकर औरंगाबाद एसएफसी गोदाम में पहुंचाने जा रहा ट्रक रास्ते से गायब हो गया. घटना शुक्रवार की रात की है और […]
चालक व सह चालक बने मामले में आरोपित
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी
औरंगाबाद कार्यालय : दाउदनगर व्यापार मंडल से 270 क्विंटल गेहूं लेकर औरंगाबाद एसएफसी गोदाम में पहुंचाने जा रहा ट्रक रास्ते से गायब हो गया. घटना शुक्रवार की रात की है और घटनास्थल एनएच दो पर पांडेयपुर पेट्रोल पंप के समीप का बताया गया है. इस मामले में दाउदनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष व अंकोढ़ा गांव के सुजीत कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ट्रक मालिक व सह चालक सूर्यदयाल यादव (निवासी-दुलार बिगहा गढ़ पर देवकुंड) और खलासी अनूप कुमार को आरोपित बनाया है. पुलिस को दिये बयान में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि छह जून यानी शुक्रवार को दो बजे दिन में 540 बैग (270 क्विंटल) लेकर ट्रक (जेएच 12बी-8083) अनलोड करने औरंगाबाद एसएफसी गोदाम के लिए निकला था.
शनिवार की सुबह सह चालक ने सूचना दी कि पांडेयपुर पेट्रोल पंप के पास से माल सहित गाड़ी गायब है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना संदेह के घेरे में है. गाड़ी गायब होने के बाद सह चालक ने बताया है कि वह गाड़ी लगाकर खलासी के भरोसे अपने गांव चला गया था और इसी बीच माल सहित ट्रक गायब हो गया.वैसे भी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इस घटना के पीछे सह चालक और खलासी को पूरी तरह संलिप्त पाते हुए प्राथमिकी में आरोपित बनाया है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही वाहन बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement