औरंगाबाद सदर : कहते हैं दीपक तले अंधेरा, जी हां, यह कहावत औरंगाबाद जिले के दर्जनों गांव पर बिल्कुल सटीक बैठता है. कहने को तो यहां देश की सबसे बड़ी तापीय परियोजना एनटीपीसी, एनपीजीसी, बीआरबीसीएल है, पर इतना सब कुछ होने के बावजूद व देश की आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी जिले के दर्जनों गांवों में आज भी अंधेरा कायम है.
गांवों के विकास के लिए देश और राज्य की सरकारों के पास कई योजनाएं हैं, लेकिन इन गांव के लोगों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नही मिल पाया है.बिजली से महरुम इस गांव के सैकड़ों ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. इतना ही नही ग्रामीणों की मानें तो इन गांव में बिजली न होने से यहां के लोगों को बेटे की शादी करने में भी समस्या आती है. दूसरे गांव के लोग इन गांवों में अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहते हैं. यहां के लोग लड़की की शादी तो दूसरे गांव में कर देते हैं लेकिन लड़के के शादी में दिक्कत आती है.