24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुखमरी के कगार पर चौकीदार

रफीगंज : रफीगंज थाना परिसर में चौकीदार व दफादार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने की. इसमें चौकीदार नरेश कुमार, विजय पासवान, राज वल्लभ राम, दीनानाथ प्रसाद आदि ने बताया कि हमलोगों को विगत छह माह से वेतन का भुगतान आवंटन के बावजूद अंचल से नहीं किया जा […]

रफीगंज : रफीगंज थाना परिसर में चौकीदार व दफादार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने की. इसमें चौकीदार नरेश कुमार, विजय पासवान, राज वल्लभ राम, दीनानाथ प्रसाद आदि ने बताया कि हमलोगों को विगत छह माह से वेतन का भुगतान आवंटन के बावजूद अंचल से नहीं किया जा रहा है.

जब भी वेतन के लिए मिलने जाते है, तो डांट फटकार कर भगा दिया जाता है. यही नहीं कार्यालयकर्मी द्वारा वेतन भुगतान के नाम पर पैसे का डिमांड किया जाता है. इन्होंने बताया कि वेतन न मिलने के कारण छह माह से बच्चों का स्कूल फी, कॉपी, किताब की व्यवस्था नहीं कर पा रहे है.

साथ ही रोजमर्रा की वस्तु की खरीद राशन दुकानदार से कर रहे हैं, लेकिन इतने माह से पैसा नहीं दिये जाने के कारण राशन भी दुकानदार देने से इनकार कर रहा है. ऐसी स्थिति में वेतन भुखमरी पैदा हो गयी है.

इस संबंध में अंचलाधिकारी अनिल कुमार से पूछे जाने पर बताया कि चौकीदार व दफादार का वेतन आवंटन एक माह का आया हुआ है और आवंटन आने के बाद बाद वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. कार्यालय कर्मियों द्वारा पैसा मांगने की बात इन्होंने कहा कि यह इन लोगों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. इस तरह का कृत्य हमारे कार्यालय में आज तक नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें