दाउदनगर : राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर जिनोरिया बस स्टैंड में आये दिन चोरी व वाहनों की चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने व रात्रि 10 बजे से तीन बजे तक पैट्रोलिंग की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया जाता है तो वरीय पदाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए एनएच 139 को जाम कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि जिनोरिया में बस स्टैंड के पास चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
वहीं छात्र राजद के दाउदनगर व ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस यदि जल्द से जल्द एसआईटी टीम गठित नहीं करती है तो वे लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर सकते हैं.उन्होंने कहा है कि जिनोरिया बस स्टैंड के पास चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार की रात ट्रैक्टर चोरी होने के बाद रविवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन के ढीले रवैये के कारण ही सड़क को जाम किया था.