10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

औरंगाबाद सदर : जिले के सभी बैंकों के कर्मी यूनाटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार व गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. वेतन समझौते की मांग को लेकर देश के लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर है. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन पुनरीक्षण का समझौता पिछले वर्ष […]

औरंगाबाद सदर : जिले के सभी बैंकों के कर्मी यूनाटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार व गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. वेतन समझौते की मांग को लेकर देश के लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर है. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन पुनरीक्षण का समझौता पिछले वर्ष के नवंबर महीने से ही लंबित है और सरकार कान में तेल डालकर सोयी हुई है. बैंक कर्मियों ने बताया कि यूनियन ने बार-बार जब समझौते के लिए दबाव डाला तो सरकार वार्ता के तैयार हुई और दो प्रतिशत वृद्धि का ऑफर किया. जिसे यूनाइटेड फोरम के नेताओं ने खारिज कर दिया और सरकार को हड़ताल की नोटिस दी.

कर्मियों ने बताया कि पुन: वार्ता के लिए प्रयास किया गया,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला,जिसके कारण लाचार होकर बैंक कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा. बता दें कि बुधवार को जिले के सभी बैंक की शाखाओं के साथ-साथ एटीएम भी पूर्णरूप से बंद रहे. शहर के एमजी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के सामने समस्त बैंक कर्मचारियों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाये.इस अवसर पर रवि कुमार,प्रेम कुमार, निशांत कुमार, आनंद मोहन, मो जियाउद्दीन, रामसुभग दूबे, धनंजय प्रसाद, राजेंद्र सिंह, अमरेश कुमार, राजू कुमार,ललन कुमार,आशुतोष कुमार, सुनील सिंह, रंजीत कुमार सिंह व विनय कुमार राम सहित सैकड़ों बैंक कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें