औरंगाबाद कार्यालय : बुधवार को औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार पथ में अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस व दमकल की गाड़ियां दौड़ने लगीं. बाजार में सन्नाटा पसर गया और देखते ही देखते धुएं के गुब्बारा ने शहर को ढक लिया. यह माजरा अगलगी का था. नावाडीह मोड़ व मुख्य डाकघर के बीच स्थित एक कपड़ा दुकान मां दुर्गा वस्त्रालय में शॉट सर्किट से आग लग गयी. पता चला कि प्रतिष्ठान के तीसरे तल्ले पर जेनेरेटर के तार से शॉट सर्किट हुआ, जिसके बाद सबसे ऊपर व बीच का फ्लोर भयंकर आग की जद में आ गया. गनीमत रहा कि समय रहते ग्राउंड फ्लोर के मुख्य दुकान से सामान हटा लिया गया. अगलगी की सूचना पर दमकल की दो-दो गाड़ियां वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पता चला कि कपड़े की दुकान महुआ शहीद मुहल्ले के रहनेवाले कन्हैया प्रसाद की है.
Advertisement
मुख्य बाजार पथ में अचानक हुआ अफरा-तफरी का माहौल, शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग हादसा
औरंगाबाद कार्यालय : बुधवार को औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार पथ में अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस व दमकल की गाड़ियां दौड़ने लगीं. बाजार में सन्नाटा पसर गया और देखते ही देखते धुएं के गुब्बारा ने शहर को ढक लिया. यह माजरा अगलगी का था. नावाडीह मोड़ व मुख्य डाकघर के बीच […]
घटना में 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अंदेशा
अगलगी की घटना में दुकान के ऊपरी तल्ले का सामान जल कर राख हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है दुकानदार को करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. वैसे दुकानदार के आकलन के बाद ही पता चल पायेगा कि नुकसान कितना हुआ है.
घंटों लगा रहा जाम : अगलगी की घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार की मुख्य सड़क जाम हो गयी. वाहनों के आने-जाने पर रोक लग गया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. आग इतना भयावह थी कि कुछ घंटे में ही दुकान के ऊपरी तल्ले का सारा सामान राख हो गया.
आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी गिर कर घायल : दमकल कर्मी मनोज कुमार आग बुझाने के दौरान ऊंचाई से गिर कर घायल हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल हालत गंभीर है.
‘अग्निपरीक्षा’ में फेल हुआ अग्निशमन विभाग
दुकान में लगी आग बुझाने में दमकल विभाग फेल हो गया. दुकान में लगी आग बुझा नहीं कि इससे पहले विभाग के तीन वाहनों में भरा पानी समाप्त हो गया. अगलगी की सूचना पर पहले विभाग की एक गाड़ी पहुंची. उसका पानी समाप्त होने के बाद दो और गाड़ियां मंगाई गयी, लेकिन वे भी फेल हो गयीं. दमकल विभाग आग को पूरी तरह से बुझा नहीं पाया. फिर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement