17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोड़ के पास सड़क पर पानी से आमजनों की बढ़ी परेशानी

नवीनगर : टंडवा-रामनगर मोड़ के समीप मुख्य सड़क उभरे छोटे-बड़े गड्ढे में नाली का पानी भर जाने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाली के पानी से निकल रही दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायी विनय पाठक, गोपाल […]

नवीनगर : टंडवा-रामनगर मोड़ के समीप मुख्य सड़क उभरे छोटे-बड़े गड्ढे में नाली का पानी भर जाने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाली के पानी से निकल रही दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायी विनय पाठक, गोपाल चौधरी एवं अन्य लोगों का कहना है की नाली के पानी के दुर्गंध से दुकान पर बैठना मुश्किल हो जा रहा है. वहीं ग्रामीण मुमताज अंसारी, अनुप कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि नाली की साफ-सफाई नहीं होती है न ही इस ओर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है. इस पंचायत में सारे काम केवल कागज पर हो रहे है. हकीकत में धरातल पर काम ही नहीं हो रहा है. इससे समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. एक तरफ सरकार सात निश्चय योजना के तहत नाली-गली का निर्माण करा रही है. वहीं इस पंचायत में कही से भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. वही लोगों ने इस पंचायत में पास योजनाओ की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें