11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से होगा जदयू का उम्मीदवार

जिले के जदयू कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से करेंगे मांग औरंगाबाद नगर : रविवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की. बैठक में सभी कार्यकारिणी के सदस्य सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने 2019 में होनेवाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर हर बूथ […]

जिले के जदयू कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से करेंगे मांग

औरंगाबाद नगर : रविवार को जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की. बैठक में सभी कार्यकारिणी के सदस्य सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने 2019 में होनेवाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर हर बूथ पर स्वयं उपस्थित होकर उस का अवलोकन करने व मूलभूत समस्याओं से जिलाध्यक्ष को अवगत कराने की बात कही. इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को समय सीमा दी गयी. उसी समय सीमा में काम को पूरा कर समीक्षा के लिए अध्यक्ष को जमा करना है. यह भी निर्देश दिया गया कि जो प्रखंड अध्यक्ष अपने कार्यों में चूक करेंगे उनके ऊपर पार्टी द्वारा उचित कार्यवाही की जा सकती हैं
. इसपर सभी की सहमति बनी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिल कर मांगों को रखा जायेगा. औरंगाबाद से जदयू उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित होगी. जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका पालन होगा. अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना होगा.
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. उनके बल पर ही लोग नेता बनते हैं. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जियाउल मुस्तफा खान ,शैलेश यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष ननकू पांडेय ,जिला अध्यक्ष पंचायती राज बबन सिंह ,जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रकाश वर्मा ,जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ आनंद वैभव ,जिला अध्यक्ष छात्र संगठन लखन चंद्रवंशी ,प्रखंड अध्यक्ष देव मोहम्मद सत्तार, प्रखंड अध्यक्ष अंबा विनोद सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष ओबरा शमशाद राइन ,नगर अध्यक्ष सुनील सहाय वासुदेव मेहता, कार्यालय प्रभारी विजय चंद्रवंशी ,वीरेंद्र मेहता, जिला महासचिव प्रीतम चंद्रवंशी, पीयूष रंजन ,मुकेश कुमार उर्फ सागर नाग सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें