Advertisement
औरंगाबाद : बोगी में बंधे शव को लेकर दौड़ती रही मालगाड़ी, कई स्टेशनों से गुजरी ट्रेन, नहीं हुई पहचान
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को गया-मुगलसराय रेलखंड पर एक मालगाड़ी से बंधा एक शव बरामद हुआ. विभिन्न स्टेशनों से यह मालगाड़ी शव लेकर गुजरती रही, लेकिन इसे उतार कर पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करने की जहमत किसी ने नहीं उठायी. यही कारण रहा कि अनुग्रह नारायण स्टेशन और फेसर स्टेशन पर लोगों ने […]
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को गया-मुगलसराय रेलखंड पर एक मालगाड़ी से बंधा एक शव बरामद हुआ. विभिन्न स्टेशनों से यह मालगाड़ी शव लेकर गुजरती रही, लेकिन इसे उतार कर पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करने की जहमत किसी ने नहीं उठायी.
यही कारण रहा कि अनुग्रह नारायण स्टेशन और फेसर स्टेशन पर लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद आगे जाखिम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया.
यहां पर शव के बारे में जानकारी जुटायी जाने लगी. हालांकि इसके बारे में कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीसरे और दूसरे नंबर की बोगी के बीच में जोड़ने वाली कप्लिंग में शव को बांधा गया था. हाथ और पैर उजले रंग के गमछे से बांध दिये गये थे.
युवक की हत्या कर उसे छिपाने के उद्देश्य से इस तरह से शव को ठिकाने लगाया गया होगा. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त मालगाड़ी मुगलसराय से चली और दर्जनों स्टेशनों को पार कर जाखिम स्टेशन पर पहुंची, तब जाकर शव को उतारने की व्यवस्था हुई.
जाखिम के स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा ने बताया कि मुगलसराय से मालगाड़ी चली थी और डेहरी में रुकने पर चालक को कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी कि गाड़ी में शव बंधा है, लेकिन उसे वहां नहीं उतारा गया. इसके बाद ट्रेन फेसर स्टेशन पर पहुंची जहां आरपीएफ की व्यवस्था नहीं होने के कारण मालगाड़ी आगे बढ़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement