मूल्य तीन हजार व निकासी 13,778, जांच के बाद हुआ खुलासा
Advertisement
मुखिया की मदद से पंचायत सचिव ने सरकारी धन डकारा
मूल्य तीन हजार व निकासी 13,778, जांच के बाद हुआ खुलासा बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत का मामला औरंगाबाद नगर : जिले के पंचायतों में हो रहे विकास कार्य में सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है. मुखिया की मिलीभगत से पंचायत सचिव राशि की अवैध निकासी करने में जुटे हुए हैं. कुछ इसी तरह […]
बारुण प्रखंड की खैरा पंचायत का मामला
औरंगाबाद नगर : जिले के पंचायतों में हो रहे विकास कार्य में सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है. मुखिया की मिलीभगत से पंचायत सचिव राशि की अवैध निकासी करने में जुटे हुए हैं. कुछ इसी तरह का मामला जांच के बाद बारुण प्रखंड के खैरा पंचायत में सामने आया है. हुआ यह कि 2747 रुपये की लाइट लगा कर पंचायत सचिव ने 13 हजार 778 रुपये की निकासी कर ली. जब गांव के ग्रामीण कुणाल कुमार सहित अन्य लोगों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा 28 स्ट्रीट लाइट की खरीदारी की गयी है जिसमें से 25 लाइट गांव में लगाये गये हैं जबकि तीन लाइट मुखिया जी के घर में हैं.
जो लाइट लगायी गयी है उसकी कीमत 2747 है लेकिन पंचायत सचिव ने 13 हजार 778 रुपये प्रति लाइट की दर से राशि की निकासी की है जब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गजेंद्र मिश्रा ने पूरे मामले की जांच की तो पाया कि तीन अलग-अगल अभिलेख के माध्यम से पाया कि बिना कोटेशन के ही मुखिया व पंचायत सचिव ने राशि की निकासी की है. इस पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि मुखिया व पंचायत सचिव ने वित्तीय नियमावली का उल्लंघन कर राशि की निकासी की है.
इसलिए पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें और मुखिया के विरुद्ध सरकार को पत्र लिखें. ज्ञात हो कि सात निश्चय के कार्य में देव प्रखंड के पवई, एरौरा, रफीगंज प्रखंड के बौर के मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा लाखों रुपये के गबन किये थे. इस मामले में तीनों पंचायत के मुखिया व सचिव के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement