बाल-बाल बचा पूरा परिवार
Advertisement
बरगद का पेड़ गिरने से कच्चा मकान ध्वस्त
बाल-बाल बचा पूरा परिवार पीड़ित परिवार ने दूसरे घर में ली शरण गोह : हसपुरा प्रखंड के डिंडिर पंचायत के निलकोठी (बघोई) गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे पुराना बरगद का पेड़ गिर जाने से पास के एक कच्चा मकान धराशायी हो गया. घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. बताया जाता […]
पीड़ित परिवार ने दूसरे घर में ली शरण
गोह : हसपुरा प्रखंड के डिंडिर पंचायत के निलकोठी (बघोई) गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे पुराना बरगद का पेड़ गिर जाने से पास के एक कच्चा मकान धराशायी हो गया. घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि घटना के समय गणेश मिस्त्री का पूरा परिवार घर में कार्य करने में जुटे हुए थे. गणेश की पत्नी चनमुन्नी देवी, बेटा अमित मिस्त्री, बहू रीना देवी, सोनू कुमार,अमृति कुमारी,रोहित कुमार घर में ही थे.दरवाजे के पास गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चे विक्की कुमार,आनंदी कुमार,संदीप कुमार प्रियांशु कुमार,सोनू कुमार,सचिन कुमार खेल रहे थे. इसी बीच अचानक कड़कड़ाहट की आवाज के साथ पेड़ गिरना शुरू हो गया.
आसपास के घर से लोग निकल कर भागने लगे. लोग घर से भागने के क्रम में बच्चे को खेलते हुए देखा तो उन्हें मौके से दूर भगाया. इससे बच्चों की जान बच सकी.वहीं गणेश के परिवार के सदस्यों ने अपनी-अपनी जान भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों की मानें तो अगर लोग घर से नहीं भागते तो बड़ा हादसा हो सकता था. घर के क्षतिग्रस्त होने से गरीब परिवार के समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रभावित परिवार दूसरे के घर में शरण में लेने को विवश हैं. मुखिया सुरेश प्रजापत ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि गरीब परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रयास किया जायेगा.
बिजली से भी हो सकती थी बड़ा हादसा
ग्रामीण राजेन्द्र यादव,जगदीश यादव,बरण मिस्त्री,महेंद्र मिस्त्री,मणि मिस्त्री,राम दीपक मिस्त्री,युगल साव,कमलेश मिस्त्री की मानें तो पेड़ गिरने से पोल टूट कर गिर गया. उस समय बिजली चालू थी. लोगों का कहना था कि लोग सूझ बूझ से बिजली नहीं कटवाते तो कई लोग बिजली की चपेट में आकर झुलस जाते. फिलहाल पोल गिरने से उस गांव की बिजली बाधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement