सीनियर वर्ग में आर्ट कॉटेज व जूनियर में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम
Advertisement
रंगोली के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर बच्चों ने किया प्रहार
सीनियर वर्ग में आर्ट कॉटेज व जूनियर में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम औरंगाबाद शहर : बिहार दिवस पर शहर के अनुग्रह नारायण नगर भवन में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे ग्रुप के साथ शामिल हुए. प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग […]
औरंगाबाद शहर : बिहार दिवस पर शहर के अनुग्रह नारायण नगर भवन में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे ग्रुप के साथ शामिल हुए. प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित हुई. बच्चों ने दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी शिक्षा व बिहार दिवस से संबंधित काफी सुंदर व आकर्षक रंगोली बनायी. बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली ने सभी का मन मोह लिया.
स्कूली बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली का जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने जायजा लिया. सीनियर व जूनियर वर्ग में बेहतर करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया. सीनियर वर्ग में आर्ट कॉटेज कोचिंग संस्थान द्वारा बिहार दिवस की बनायी गयी रंगोली को प्रथम चुना गया.
वहीं रंगोली के माध्यम से दहेज प्रथा पर किये प्रहार के लिए विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल को द्वितीय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय देव को तृतीय स्थान के लिए चुना गया. जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर देव के बच्चों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित बनायी गयी रंगोली को प्रथम, आकर्षक भारत का नक्शा बनाने पर टीआर कान्वेंट देव को द्वितीय व दहेज प्रथा मिटाने के दिये गये संदेश के लिए विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया. इसके आलावा संत मैरी स्कूल, अनुग्रह इंटर स्कूल, रानीब्रज राज कुमार गर्ल्स हाईस्कूल के बच्चों ने भी आकर्षक रंगोली बनायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement