जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडियट की परीक्षा शुरू
Advertisement
पहले ही दिन आठ परीक्षार्थी निष्कासित डीएम व एसपी ने लिया केंद्रों का जायजा
जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडियट की परीक्षा शुरू औरंगाबाद नगर : जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन जीवविज्ञान के परीक्षा में कदाचार करते हुए आठ परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसमें दो छात्रा व […]
औरंगाबाद नगर : जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन जीवविज्ञान के परीक्षा में कदाचार करते हुए आठ परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसमें दो छात्रा व छह छात्र शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, परीक्षा शुरू होते ही जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहु, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह इंटर स्कूल (गेट स्कूल) में निरीक्षण के दौरान वीक्षकों व केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की हिदायत दी. जिलाधिकारी ने कहा कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
परीक्षा के दौरान कदाचार नहीं हो इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा के अलावे विडियोग्राफी भी व्यवस्था अलग से की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से एक, गर्ल्स हाईस्कूल दाउदनगर से चार, डार्ड स्कूल से एक छात्र को निष्कासित किया गया है, जबकि रामलखन सिंह यादव कॉलेज से दो छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. परीक्षा में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वैसे तो जीव विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र लिक होने की अफवाह पूरे दिन चर्चा में रही, लेकिन इसकी प्रशासनिक पुष्टी नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement