जिला स्थापना दिवस को लेकर हो रहे कार्यक्रम
Advertisement
सफल प्रतिभागियों को डीएम करेंगे पुरस्कृत
जिला स्थापना दिवस को लेकर हो रहे कार्यक्रम औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है. समारोह के तहत शुक्रवार को गेट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग के निबंध का विषय बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं सीनियर वर्ग के लिए दहेज प्रथा एक […]
औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है. समारोह के तहत शुक्रवार को गेट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग के निबंध का विषय बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं सीनियर वर्ग के लिए दहेज प्रथा एक अभिशाप रखा गया था. कार्यक्रम संयोजक डा़ॅ निरंजय कुमार ने बताया कि सभी समूह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 26 जनवरी को जिला पदाधिकारी पुरस्कृत करेंगे.
संयोजक ने बताया कि 13 जनवरी को रस्साकशी व14 जनवरी को स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया है. 15 जनवरी को महाराणा प्रताप से रमेश चौक तक साइकिल रेस एवं दौड़ का आयोजन किया जायेगा. 19 जनवरी को इंडोर स्टेडियम में पंजा प्रतियोगिता व 20 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में इकबाल अख्तर, धनंजय कुमार, इरशाद आलम, सोनम कुमारी, सोनल, कुंदन कुमार,अनिल कुमार गुप्ता, संजय बैठा, सुजीत कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement