13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी योजनाओं को उतारें धरातल पर लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

चेतावनी. मंत्री बृजकिशोर बिंद ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले अब तक आठ पंचायतों के 76 वार्डों को किया जा चुका है ओडीएफ घोषित जिले के 1742 गांवों में से 1658 में पूरा हो चुका है विद्युतीकरण का काम औरंगाबाद नगर : बिहार सरकार के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग मंत्री सह प्रभारी मंत्री […]

चेतावनी. मंत्री बृजकिशोर बिंद ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले

अब तक आठ पंचायतों के 76 वार्डों को किया जा चुका है ओडीएफ घोषित
जिले के 1742 गांवों में से 1658 में पूरा हो चुका है विद्युतीकरण का काम
औरंगाबाद नगर : बिहार सरकार के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग मंत्री सह प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद ने समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिलाधिकारी कंवल तनुज की उपस्थिति में बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. समीक्षा बैठक के क्रम में पाया गया कि अब तक जिले के आठ पंचायत के 76 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. गोह विधायक मनोज कुमार ने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन, कला जत्था एवं साक्षरता कर्मियों से कराया जायेगा तो जनता के बीच अच्छा संदेश जायेगा.
स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक 476 फार्म स्वीकृत किये गये हैं. 276 आवेदनों को वित्त पोषण की कार्रवाई की गयी है.
कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि जिले के 1742 गांवों में से 1658 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य कर लिया गया है. शेष गावों में जल्द ही विद्युत का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 1500 घरों पर एक सर्वेयर को रखा गया है जो डोर टू डोर जाकर बिजली बिल देने का काम कर रहे है. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 हजार 251 लक्ष्य रखा गया है. इसके विरुद्ध 12 हजार 108 योजना की स्वीकृति दी गयी है. शेष बचे 143 का सत्यापन कराया जा रहा है. 3530 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि दे दी गयी है. खराब प्रदर्शन करने वाले आवास सहायकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.
लघु सिंचाई की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 1294 योजना के विरुद्ध 674 योजना की स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द ही गोह में राजकीय नलकूप चालू कराया जायेगा. अधीक्षण अभियंता उतरकोयल नहर द्वारा बताया कि एक से 103 आरडी पर 531 करोड़ की लागत से नहर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है जो भारत सरकार के स्तर से प्रस्तावित है. 103 आरडी से आगे के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है.
गोह विधायक ने बताया कि अवारी गांव में अब तक अज्ञात बीमारी से 15 लोगों की मौत हुई है, लेकिन कोई भी मेडिकल टीम गांव में नहीं गयी है. मंत्री ने सिविल सर्जन को शीघ्र गांव में जाने का निर्देश दिया. समाज कल्याण के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 566 केंद्रों पर सेविका-सहायिका का चयन किया गया है. पोषाहार का वितरण किया जा रहा है. मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय है उसे धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें और 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को भव्य बनाये. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कुटुंबा विधायक राजेश कुमार,गोह विधायक मनोज कुमार, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ,अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
छपरा माइनर का जीर्णोद्धार कराने की कुटुंबा विधायक ने की मांग
कुटुंबा विधायक द्वारा छपरा माइनर का जीर्णोद्धार कराने की बात कही. वहीं गोह विधायक नहर ने कहा कि पूर्व में पेट्रोलिंग की आवश्यकता का मुद्दा उठाया गया था,लेकिन अब तक कोई काम नहीं किया गया. इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 172 पैक्सों द्वारा 14 हजार 177 मिट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में छात्रवृत्ति,पोशाक राशि के तहत अब तक प्राप्त आवंटन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. कुटुंबा विधायक ने सीएमलेड्स योजना के तहत नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए ससमय कार्रवाई करने का आग्रह किया.
मंत्री ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस पर अमल करें. इस दौरान ग्रामीण पथ निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जीटीएनएसवाई के तहत 42 योजनाओं में 13 योजना पूर्ण हो चुकी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 446 योजना में 359 योजना पूर्ण हो चुके है, अन्य पर कार्य जारी है. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 71 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 65 प्रतिशत दवा उपलब्ध है.
टीकाकरण किया जा रहा है. सदर अस्पताल में नेत्र ओपीडी खोले जाने एवं बच्चों के लिए आउटडोर की व्यवस्था की गयी है. दाउदनगर में एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण प्रारंभ होने व अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इस पर मंत्री ने कहा कि मरीजों को सही तरीके से उपचार हो और समुचित दवा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें