रैली निकाल कर लोगों को किया जा रहा जागरूक
Advertisement
मानव शृंखला की सफलता के लिए निकली बाइक रैली
रैली निकाल कर लोगों को किया जा रहा जागरूक औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से आम लोगों में जागरूकता के लिए मंगलवार को गेट स्कूल के प्रांगण से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अजय […]
औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से आम लोगों में जागरूकता के लिए मंगलवार को गेट स्कूल के प्रांगण से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली मुख्य बाजार होते हुए फार्म तक गयी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पार कर पुनः अनुग्रह मध्य विद्यालय पहुंची. इस रैली के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता फैलायी गयी कि आगामी 21 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला में सभी लोग बढ़-चढ़ कर भाग लें. ये मानव शृंखला बिहार सरकार द्वारा आयोजित दूसरा मानव शृंखला होगा,
जिसमें बाल विवाह, शराबबंदी तथा दहेज प्रथा उन्मूलन का संदेश पूरे भारत में जाये. वहीं, बिहार सरकार के आदेशानुसार जिले में इस मानव शृंखला से संबंधित कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि सभी बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए जागरूक कर सके. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि समाज में फैले बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा शराब जैसी घातक कुप्रथा से लोगों के मुक्ति मिले. इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाये. साथ ही आगामी मानव शृंखला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग लें और इस अभियान को सफल बनाएं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार शिक्षकों, संकुल समन्वयकों, प्रखंड साधन सेवियों ने स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ रैली में भाग लिया. इस अवसर पर रमेश कुमार सिंह, शशिधर सिंह, राज कुमार, प्रसाद गुप्ता, सरताज अहमद, अमोद कुमार, सत्यप्रकाश सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement