नवीनगर(औरंगाबाद) : प्रखंड के टंडवा बाजार फुटपाथी दुकानदारों को दोहरा आर्थिक दोहन सहना पड़ रहा है. परिषदकर्मी द्वारा दुगुना-तीगुना पैसे की वसूली कर रहे हैं. दुकानदारों को इसका रसीद भी नहीं दिया जा रहा है. साथ ही धौंस दिखा कर मुफ्त में सब्जी आदि समान उठा लिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिला परिषद द्वारा इस शहर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से दुकान के अनुसार टैक्स वसूली का प्रावधान है, जिसमें ऊंची बोली लगा कर एक वर्ष तक बंदोबस्ती कराने वाले संवेदक द्वारा पांच से 10 रुपये तक दुकान की जगह घेरने वाले दुकानदारों से रसीद देकर टैक्स की वसूली की जाती थी. बंदोबस्ती का समय अवधि समाप्त होने पर फिलहाल टैक्स की वसूली परिषद कर्मी द्वारा की जा रही है.
इस बात से खफा सभी फुटपाथी दुकानदारों ने मंगलवार को टंडवा बाजार में जम कर हंगामा किया. सब्जी विक्रेता अवधेश चौरसिया,जगदीश मेहता, संजय कुमार, फॉचरून दुकानदार सबिता कुंवर, पान दुकानदार मुखिया पांडेय व चना दुकानदार अजय कुमार साहसी आदि ने बताया कि कुछ लोग टैक्स वसूली के लिए यहां आ रहे है जिसे हम लोग पहचानते तक नहीं है तथा बिना रसीद दिये मनमानी टैक्स की वसूली कर रहे है.