दाउदनगर अनुमंडल : दहेज व बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद एवं उनके साथ रहे शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रसाद बीआरसी में योगदान देने के बाद बीडीओ से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे थे. बीडीओ ने कहा कि जिले की प्रवेश सीमा ठाकुर बिगहा से लेकर ओबरा प्रखंड के प्रवेश सीमा पत्थरकट्टी तक इस प्रखंड में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है, जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे.
पिछले वर्ष के मानव श्रृंखला की समीक्षा करें और जो कमी रह गयी थी ,उसे हर हालत में दूर करें. इस वर्ष की तैयारी पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि पूर्व में रिहर्सल कर लें. रूट चार्ट का अवलोकन कर लें .इसके अलावा भी अन्य दिशा-निर्देश भी बीडीओ ने दिया.बीईओ ने कहा कि बुधवार को योगदान देने के साथ ही इस संबंध में उन्होंने संकुल समन्वयकों के साथ बैठक की है .गुरुवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, बीआरपी अशोक कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, लेखापाल अमरेश कुमार, संजय मेहता, मनोज कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक नूरजमा खान आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे.