11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे में टकराये तीन वाहन, दो यात्रियों की मौत

औरंगाबाद कार्यालय : घने कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह ओबरा थाना क्षेत्र के महथू गांव के समीप एनएच-139 पर एक साथ तीन वाहन टकरा गये. इसमें पड़रावां के मनोहर मिस्त्री की पत्नी सविता देवी(40) और सासाराम शहर के पिकअप चालक कल्लू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, हसपुरा के कोइलवा गांव […]

औरंगाबाद कार्यालय : घने कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह ओबरा थाना क्षेत्र के महथू गांव के समीप एनएच-139 पर एक साथ तीन वाहन टकरा गये. इसमें पड़रावां के मनोहर मिस्त्री की पत्नी सविता देवी(40) और सासाराम शहर के पिकअप चालक कल्लू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

वहीं, हसपुरा के कोइलवा गांव के ऑटो चालक सुरेश राजवंशी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ओबरा से किसी बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा. पहले एक कंटेनर ने पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मारी, फिर पिकअप ने ऑटो को टक्कर मारी. गुस्साये लोगों ने सविता देवी के शव को वाहन से उतार कर सड़क पर रख दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. सूचना पर जम्होर और ओबरा की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें