औरंगाबाद (नगर) : 2012 बैच के नये आइपीएस हर्ष दीक्षित को ट्रेनिंग के लिए औरंगाबाद भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंघ ने बताया कि नये आइपीएस को पुलिसिंग से संबंधित ट्रेनिंग दिया जायेगा.
यह मात्र 10 दिन के लिए आये हुए है. इस दौरान नये आइपीएस श्री दीक्षित ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहनेवाले हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा कानपुर में हुई है. वह आइआइटी कर इंजीनियर बने.
एक वर्ष तक हैदराबाद में नौकरी किया. इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा निकाली. आइपीएस बने, लेकिन उनको आइपीएस बनना था. दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी सफल भी हुआ. अगले सितंबर माह में ट्रेनिंग के लिए मंसूरी जाना है.