Advertisement
1600 मीटर दौड़ का लक्ष्य भेदने की तैयारी, खूब बहा रहे पसीना
आर्मी ज्वाइन करने का युवाओं में दिख रहा जुनून औरंगाबाद सदर : अधिकतर भारतीय युवाओं का इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने का सपना होता है. सेना में भर्ती के लिए औरंगाबाद के युवा जी- जान से जुटे हुए हैं. सेना भर्ती के पहले पड़ाव में 1600 मीटर की दौड़ को 5 मिनट 20 सेकंड में […]
आर्मी ज्वाइन करने का युवाओं में दिख रहा जुनून
औरंगाबाद सदर : अधिकतर भारतीय युवाओं का इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने का सपना होता है. सेना में भर्ती के लिए औरंगाबाद के युवा जी- जान से जुटे हुए हैं. सेना भर्ती के पहले पड़ाव में 1600 मीटर की दौड़ को 5 मिनट 20 सेकंड में पूरा करने के लिए युवा लगातार अभ्यास कर रहे हैं.
इनके जुनून और उत्साह का अंदाजा बस इसी से लगाया जा सकता है कि गांधी मैदान हो या गेट स्कूल खेल मैदान चाहे पुराना जीटी रोड. सुबह और शाम वह लगातार दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार 6 से 18 जनवरी 2018 को बिहार सैन्य पुलिस डेहरी में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें औरंगाबाद के भी सैकड़ों युवा शामिल होने को बेताब दिख रहे हैं.
11 जिलों के अभ्यर्थी होंगे दौड़ में शामिल
दौड़ का अभ्यास कर रहे कुछ अभ्यर्थियों से बात की गयी तो उनमें सुजीत परिहार, मणिकांत कुमार,मयंक कुमार, नीरज सिंह, हर्ष राज, चंदन कुमार, दीपक कुमार,नवीन कुमार सिंह व अमन सिंह ने बताया कि डेहरी में आयोजित सेना भर्ती को लेकर रोजाना दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं.
इस भर्ती में 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद ,नवादा ,जमुई, कैमूर, लखीसराय, नालंदा ,रोहतास व शेखपुरा जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती में शामिल होंगे.
सुबह चार बजे से मैदान में जुटने लगते हैं युवा : गेट स्कूल खेल मैदान व गांधी मैदान में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थी सुबह चार बजे से पांच बजे तक ग्राउंड पर पहुंच जाते हैं. 10-20 युवा नहीं बल्कि 400 से 500 युवा ग्रुप बना कर सुबह पांच बजे से दौड़ का अभ्यास शुरू कर देते हैं.
हर अभ्यर्थी एक दूसरे का है ट्रेनर: दौड़ का अभ्यास पूरा करने के बाद अभ्यर्थी सीधे अपने फिजिकल फिटनेस के लिए पसीने बहाते हैं. इनके इस अभ्यास के क्रम में न तो कोई ट्रेनर होता है और न कोई सीनियर. हर अभ्यर्थी एक दूसरे को ट्रेनर के रूप में मानता है. सेना भर्ती की दौड़ निकल जाने के बाद बीम एक टफ टास्क होता है,इसलिए इसे अभ्यास से दूर करने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement