13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों को बांटे गये चश्मे, एसपी ने कहा-मुख्यधारा में लौटें नक्सली

बोले एसपी- नक्सलियों के खिलाफ पुलिस हमेशा तैयार औरंगाबाद नगर : देव प्रखंड के एरकी गांव में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया़ शिविर में सुदूरवर्ती इलाकों से पहुंचे 500 बुजुर्गों […]

बोले एसपी- नक्सलियों के खिलाफ पुलिस हमेशा तैयार

औरंगाबाद नगर : देव प्रखंड के एरकी गांव में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया़ शिविर में सुदूरवर्ती इलाकों से पहुंचे 500 बुजुर्गों के नेत्र की जांच डाॅ संतोष कुमार के द्वारा की गयी. वहीं, चश्मा भी दिया गया़ इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने समाज से भटक कर हथियार उठा लिया है, वे समाज की मुख्य धारा में लौट जाएं. सरकार द्वारा दी जानेवाली योजनाओं का लाभ दिया जायेगा़ अब चंद लोग ही नक्सल संगठनों में हैं,
जिनका सफाया करने के लिए पुलिस ने रणनीति बना ली है़ जो नक्सली मुख्य धारा में नही लौटेंगे उन्हें जंगल में घेर कर पकड़ा जायेगा और जो लोग मुख्य धारा में लौट जायेंगे उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जायेगा़ पुलिस सभी ग्रामीणों की मदद हमेशा करती रही है़ सुदूरवर्ती इलाकों में विकास का कार्य किया जा रहा है़ गांवों को सड़क से जोड दिया गया है़ समय पर राशन-केरोसिन दिये जा रहे हैं. किसी प्रकार की कोई समस्या है तो पुलिस को बताएं उसका निराकरण होगा़ एसपी ने यह भी कहा कि एरकी गांव में बेरोजगार महिलाओं बच्चों के लिये प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें. महिलाओं को सिलाई-कटाई की ट्रेनिंग दी जा रही है़ इसके अलावा कंबल वितरण, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण समय-समय पर किया जाता है़ इस कार्यक्रम में मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्यामकिशोर सिंह, मेजर रामनरेश सिंह, उदय दुबे, अवधेश कुमार व देव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें