11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छरों से लोगों में बीमारियां फैलने की बनी है आशंका

गांवों में नहीं है फॉगिंग की कोई व्यवस्था दाउदनगर : ठंड के मौसम में मच्छरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. दाउदनगर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मच्छरों की संख्या में हुई वृद्धि से लोग काफी परेशान हैं. मच्छरों से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. कोई मच्छरदानी […]

गांवों में नहीं है फॉगिंग की कोई व्यवस्था
दाउदनगर : ठंड के मौसम में मच्छरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. दाउदनगर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मच्छरों की संख्या में हुई वृद्धि से लोग काफी परेशान हैं. मच्छरों से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. कोई मच्छरदानी का प्रयोग कर रहा है, तो कोई क्वायल का उपयोग कर रहा है. दाउदनगर पर्षद में फॉगिंग मशीन तो है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन की कोई भी व्यवस्था नहीं है, जिससे फॉगिंग कराया जा सके. स्थिति यह है कि शाम ढलते ही मच्छरों से बचने के उपाय में जुट जाते हैं.
वहीं, रात को लोग अच्छी तरह से सो भी नहीं पा रहे हैं. मच्छरों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से लोगों को मलेरिया, ज्वर जैसे रोगों के फैलने की आशंका सता रही है. इस बारे में चिकित्सकों का कहना है कि मच्छरों के काटने से मलेरिया और ज्वर जैसे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है. उनका कहना है कि गंदगी और जल जमाव के कारण मच्छरों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है. लोगों का कहना है कि दाउदनगर शहर में नगर पर्षद या पीएचसी द्वारा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है. संबंधित विभाग की शिथिलता के कारण ही मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि, कुछ दिन पहले नगर पर्षद द्वारा दाउदनगर शहर में फॉगिंग कराया गया था, लेकिन वह सिर्फ बाजार तक ही सीमित था. शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग नहीं करायी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में तो इस ओर कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है.
जल्द होगा छिड़काव
दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र में हाल ही में फॉगिंग कराया गया है. छठ के आसपास भी मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया गया था. रूट चार्ट बनाया जा रहा है और अगले दो-तीन दिनों के अंदर शहर में फॉगिंग कराते हुए मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया जायेगा. प्रयास है कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो.
बिपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दाउद नगर
आखिर गांव में कैसे हो छिड़काव, नहीं आता बजट
शहरी क्षेत्र में तो नगर पर्षद द्वारा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव फॉगिंग मशीन द्वारा समय-समय पर कराया जाता है, लेकिन सवाल यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस दवा का छिड़काव किसके द्वारा कराया जाये. ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत की ओर से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं कराया जाता है. इस बारे में करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए पंचायत के पास अलग से कोई फंड नहीं आता, जिससे गांव में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें