13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान रहें, शहर की खुली नालियां बन सकती हैं जानलेवा

मुख्य सड़कों के अलावा शहर की गलियों में भी बीचो-बीच बनीं नालियाें के ढक्कन हो चुके हैं ध्वस्त पुरानी जीटी रोड के किनारे बनी बड़ी नालियों के भी कई जगहों से ढक्कन हटे औरंगाबाद शहर : शहर की मुख्य सड़कों के किनारे बनी कई नालियां खुले छोड़ दी गयी हैं, जो मौत को दावत दे […]

मुख्य सड़कों के अलावा शहर की गलियों में भी बीचो-बीच बनीं नालियाें के ढक्कन हो चुके हैं ध्वस्त

पुरानी जीटी रोड के किनारे बनी बड़ी नालियों के भी कई जगहों से ढक्कन हटे

औरंगाबाद शहर : शहर की मुख्य सड़कों के किनारे बनी कई नालियां खुले छोड़ दी गयी हैं, जो मौत को दावत दे रही हैं. कभी किसी बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मुख्य सड़कों के अलावा शहर के विभिन्न गलियों में बीचो-बीच बनीं नालियों पर कई जगहों पर पट्टियों के टूट जाने से दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. वैसे छोटी -मोटी घटनाएं होती रहती हैं.

इसके बावजूद नगर पर्षद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शहर में पुरानी जीटी रोड के किनारे बनी बड़ी नालियों के भी कई जगहों पर पटियां हटी हुई हैं, जो बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. कर्मा मोड़ के समीप तो नाली सड़क के समांतर है और पटियां हटी हुई हैं

महराजगंज रोड में हो चुके हैं हादसे : रमेश चौक से महज 30 मीटर की दूरी पर ही सम्राट होटल के पास करीब दो सालों से अधिक समय से बड़े नाले पर एक जगह से पटियां हटी हुई है.

हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है. पास से निजी क्लिनिक होने के कारण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उमड़ते हैं. जाम की समस्या होने के कारण लोग नालियों के ऊपर से आते जाते हैं. पास में दुकान चलाने वाले रामप्रवेश सिंह ने बताया कि इस नाली में गिर कर दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये हैं.

जगह- जगह है खतरा : शहर के क्लब रोड में साई मंदिर के पास, मंदिर के सामने वरीय अधिवक्ता मुखलाल सिंह की गली के अलावा श्रीकृष्णनगर जाने वाले रास्ते में पीसीसी के बीचों-बीच बनी नालियों की पटियां कई जगहों पर टूटी हुई है. अगर इन रास्तों में कोई ध्यान देकर न चले तो दुर्घटनाएं हो जायेगी. वैसे इन रास्तों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रिक्शा वटेंपो चालक इन रास्तों से गुजरना नहीं चाहते हैं. कई बच्चे इन नालियों गिरकर घायल हो चुके हैं.

टूटी पटियों को जल्द बदला जायेगा : नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि शहर में जिन मुहल्लों के नालियों के टूटी पटियों को बदला जायेगा. नगर पर्षद सभी वार्डों में जायजा लेकर पटियों को बदला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें