Advertisement
मौसम बदला : स्वस्थ रहने को सावधानी जरूरी
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या कोल्ड डायरिया व निमोनिया के शिकार हो रहे बच्चे औरंगाबाद सदर : बदलते मौसम के साथ लोगो में मौसमजनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं. इसके साथ ही मच्छरजनित बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में डेंगू के नये मामले भी सामने आये थे. इन दिनों मौसम में […]
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
कोल्ड डायरिया व निमोनिया के शिकार हो रहे बच्चे
औरंगाबाद सदर : बदलते मौसम के साथ लोगो में मौसमजनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं. इसके साथ ही मच्छरजनित बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में डेंगू के नये मामले भी सामने आये थे. इन दिनों मौसम में परिवर्तन आया है और ठंड बढ़ते ही लोग कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित होने लगे हैं. सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
ऐसी बीमारियों से सबसे ज्यादा प्रभावित खासकर छोटे बच्चे हो रहे हैं, जिनमें कोल्ड डायरिया व निमोनिया के लक्षण पाये जा रहे हैं. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों बीमारी बच्चों के लिए खतरनाक है. सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं और मौसमजनित मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. ओपीडी में मौसमजनित बीमारियों के मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मौसम में परिवर्तन के साथ ही बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में बच्चे सबसे ज्यादा इससे प्रभावित होते हैं. बच्चों में खासकर न्यूमोनिया के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लक्षण खांसी, सीने का दर्द, बुखार और सांस लेने में कठिनाई शामिल है. मौसमजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज अस्पताल में संभव है और इनके लिए पर्याप्त दवाएं भी उपलब्ध हैं.
जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सीएस, सदर अस्पताल, औरंगाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement