11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना और पंडितों ने भी ली विरोध करने की शपथ

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित योजना भवन में हुआ कार्यक्रम औरंगाबाद कार्यालय : हम शपथ लेते हैं कि बाल विवाह पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए पूरी तरह सहयोग करेंगे़ न दहेज देंगे और दहेज लेंगे. जो दहेज देते हैं या लेते हैं, उनका हम विरोध करेंगे़ दहेजमुक्त विवाह हमारी प्राथमिकता होगी और हम अपने समाज व […]

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित योजना भवन में हुआ कार्यक्रम
औरंगाबाद कार्यालय : हम शपथ लेते हैं कि बाल विवाह पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए पूरी तरह सहयोग करेंगे़ न दहेज देंगे और दहेज लेंगे. जो दहेज देते हैं या लेते हैं, उनका हम विरोध करेंगे़ दहेजमुक्त विवाह हमारी प्राथमिकता होगी और हम अपने समाज व राष्ट्र की मदद करेंगे़
यह शपथ जिला योजना कार्यालय में मंगलवार को मौजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे मौलाना और पंडितों को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने दिलायी़
उपस्थित मो शाहीद इमाम, मुफ्ती उस्मान, मौलाना हलीम, मौलाना शतार, मौलाना फहीम, मौलाना फैयाज रहमान, वहाजुदीन अख्तर, हाफीज बेलाल, हदीशूल कादरी, जफर इमाम, मौलाना फहीम, सच्चिदानंद पाठक, अरुण कुमार पाठक, सुभाष कुमार पाठक, नागेंद्र पाठक, राहुल पाठक, विजय कुमार पाठक, गौतम पाठक, पप्पू पाठक, संजय कुमार मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, महेंद्र पांडेय, ललित मोहन मिश्रा, राजेश कुमार पाठक, श्यामबिहारी मिश्र, सुमन कुमार पाठक, डीडीसी संजीव सिंह, वरीय समाहर्ता सीमा कुमारी, निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज, शिक्षक निरंजय कुमार ने शपथ लेते हुए समाज में दहेज व बाल विवाह पर रोक लगाने का संकल्प लिया़
वार्ड 22 के लोगों ने ली शपथ : औरंगाबाद सदर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 के लोगों ने दहेज न लेने और न देने की शपथ ली. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकिरण तिवारी उर्फ सिंटू ने वार्ड 22 के लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी मिलकर दहेज मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण करेंगे.
वार्ड संख्या 22 इस मामले में आदर्श वार्ड के रूप में खड़ा होगा. सिंटू ने कहा कि दो वर्ष पूर्व मैंने भी इसी संकल्प के साथ शादी की थी और बिना दहेज विवाह रचाया था.
ये समाज की बड़ी कुरीतियों में एक है. आज सभी को संकल्प लेने कि जरूरत है और इस कुरीति को मिटाने की आवश्यकता. इस दौरान वार्ड की दर्जनों महिलाओं ने दहेज न लेंगे, न देंगे की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें