11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में लूटे गये ट्रक के साथ पकड़ाये चार अपराधी

झारखंड के गिरिडीह व हजारीबाग जिले के रहनेवाले हैं सभी ट्रक लुटेरे कोडरमा जिले के चंदवारा थानाक्षेत्र से हुआ बरामद औरंगाबाद नगर : जिले में दो दिन पूर्व सरसों से लदे ट्रक अगवा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही, इस घटना को […]

झारखंड के गिरिडीह व हजारीबाग जिले के रहनेवाले हैं सभी ट्रक लुटेरे
कोडरमा जिले के चंदवारा थानाक्षेत्र से हुआ बरामद
औरंगाबाद नगर : जिले में दो दिन पूर्व सरसों से लदे ट्रक अगवा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही, इस घटना को अंजाम देनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, लूट के लिए प्रयोग किये गये वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.
रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधी झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाने के अटका निवासी प्रभु साव व बबुनी, गिरिडीह जिले के ही निमियाघाट थाने के इसरी निवासी इम्तेयाज अंसारी उर्फ खान व हजारीबाग जिले के चौपारण थाने के तेलहारा निवासी सुरेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया है.
ये सभी अपराधी एक गिरोह बना कर बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के साथ -साथ अन्य कई राज्यों में ट्रक अगवा करने व अापराधिक घटनाओं का अंजाम देने में सक्रिय थे.
एसपी ने यह भी बताया कि इन गिरोह के पास से लूट में प्रयोग किये गये ट्रक आरजे 19 जीडी 9817, चार मोबाइल फोन व नकद छह हजार रुपये के साथ अगवा किये गये ट्रक जेएच 10एटी 3344 उस पर लदे सरसों तेल सहित बरामद किया गया है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.
एनएच दो पर रानीकुआं गांव के समीप से अगवा किया था ट्रक : मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर स्थित रानीकुंआ गांव के समीप से 15 सितंबर 2017 की रात में छह की संख्या में रहे अपराधियों ने सरसों तेल से लदा हुआ ट्रक जेएच 10 एटी 3344 के चालक मिथुन महतो व खलासी हराधन महतो को नशीला पदार्थ खिला कर उसे बेहोशी की हालत में हाथ-पैर बांध कर रानीगंज के समीप ही फेंक दिया था और सरसों तेल से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गया था.
मामले की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस रानीगंज पहुंची और दोनों को बेहोशी की हालत में इलाज कराया और मामले से संबंधित जानकारी प्राप्त की.
ट्रक चालक ने बताया था कि लूटेरे आरजे 19 जेडी 9817 से अपराधी आये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना प्राप्त कर एसपी डॉ सत्य प्रकाश के निर्देश पर मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष राय, एसआई उत्तम सिंह व मदनपुर थाना में प्रतिनियुक्त सीआइएटी बल के जवान ने चालक के बतायी गयी दिशा में छापेमारी के लिए निकल पड़े.
काफी कोशिश के बाद कोडरमा जिले के चंदवारा थाना पुलिस की मदद से कुरमा मोड़ के समीप से चार ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वही लूट में प्रयुक्त की गयी ट्रक व सरसों तेल से लदे ट्रक को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस इन अपराधियों का इतिहास खंगालने में जुटी है. कांड का उद्भेदन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर मदनपुर थाना इंस्पेक्टर श्यामकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें