Advertisement
शोभायात्रा से धर्ममय हुईं शहर की सड़कें
वाद्ययंत्रों की धुन पर थिरकते रहे लोग रफीगंज : मंगलवार को शहर में जैन धर्मावलंबियों ने दशलक्षण पर्यूषण महापर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में प्रभाष दिव्य घोष व वीर क्लब के सदस्यों ने आधुनिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. भगवान महावीर के उपदेश अहिंसा परमो धर्म:, जियो […]
वाद्ययंत्रों की धुन पर थिरकते रहे लोग
रफीगंज : मंगलवार को शहर में जैन धर्मावलंबियों ने दशलक्षण पर्यूषण महापर्व की समाप्ति पर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में प्रभाष दिव्य घोष व वीर क्लब के सदस्यों ने आधुनिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. भगवान महावीर के उपदेश अहिंसा परमो धर्म:, जियो और जीने के मंत्र से पूरा शहर गूंज उठा. शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर सब्जी बाजार, मुरली मोड़ चौक, स्टेशन रोड तक गयी, जहां से पुनः जैन मंदिर में आकर समाप्त हो गयी.
दिगंबर जैन सोसाइटी के मंत्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि पूरी आस्था के साथ स्थानीय जैन परिवारों ने तन-मन-धन से महापर्व में भागीदार बनकर पर्व को सफल बनाया. खासकर प्रभाष दिव्य घोष व वीर क्लब के सदस्यों ने पूरी तन्मयता के साथ महापर्व को एक नई ऊंचाई दी. स्वरूपचंद जैन, अनिल जैन, ललित जैन, पवन जैन, जितेंद्र जैन, राकेश जैन, अरुण जैन, राजू जैन, राजेश जैन, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement