11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना प्रभारी के रक्तदान शिविर पर भड़के रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन

चंद कर्मियों की मर्जी से चल रहा है सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित रेडक्रॉस का ब्लड बैंक औरंगाबाद : सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित रेडक्रॉस का ब्लड बैंक चंद कर्मियों की मर्जी से चल रहा है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर भी अपने मनमर्जी काम करते हैं. जब जी में आया तब रक्तदान शिविर लगा […]

चंद कर्मियों की मर्जी से चल रहा है सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित रेडक्रॉस का ब्लड बैंक
औरंगाबाद : सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित रेडक्रॉस का ब्लड बैंक चंद कर्मियों की मर्जी से चल रहा है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर भी अपने मनमर्जी काम करते हैं.
जब जी में आया तब रक्तदान शिविर लगा दी जाती है. इसका न तो कोई लेखा-जोखा है और न किसी से परमिशन लेने की आवश्यकता ही यहां के कर्मी समझते हैं. स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन भी कभी ध्यान नहीं देते है. मंगलवार की दोपहर ब्लड बैंक में छात्र जदयू ,पथ प्रदर्शक संस्था और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. अचानक कार्यक्रम में पहुंचे रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, वर्तमान सचिव मनोज कुमार सिंह व उपाध्यक्ष अजीत सिंह, ब्लड बैंक की कुव्यवस्था को देख कर भड़क उठे और टेक्नीशियन सुरेंद्र कुमार को जमकर फटकार लगायी.
हुआ यह कि रक्तदान करने का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन उस वक्त न तो प्रभारी डॉक्टर मौजूद थे और न रक्तदाताओं के लिए कोई बेहतर व्यवस्था ही की गयी थी. ब्लड बैंक में बेवजह काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे. इस बीच पहुंचे रेड क्रॉस के पदाधिकारियों को किसी ने कुव्यवस्था की ओर ध्यान दिलाया. पूर्व चेयरमैन ने टेकनिशियन सुरेंद्र कुमार को स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहां की लापरवाह प्रभारी डॉक्टर की जरूरत रेड क्रॉस को नहीं है.
संस्था के अध्यक्ष व जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की जाएगी. पूर्व चेयरमैन संजय सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक की स्थिति ठीक नहीं है .कुछ कर्मचारी अपनी मनमर्जी से ब्लड बैंक चला रहे हैं. जब जांच की गई तो मामला सामने आया कि किसी भी रक्तदान शिविर में ना तो प्रभारी डॉक्टर उपस्थित होते हैं और ना ब्लड बैंक के अन्य कर्मचारी. मामला गंभीर है बहुत जल्द कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें