13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : औरंगाबाद में भूमि विवाद में फायरिंग, एक की मौत, आधे दर्जन से अधिक जख्मी

औरंगाबाद: बिहारमें औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के एकौना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी रंजीश में गोली लगने से किसान बिरजू यादव की मौत हो गयी, जबकि संजय सिंह की पत्नी पूनम देवी गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुई है. पूनम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य […]

औरंगाबाद: बिहारमें औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के एकौना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी रंजीश में गोली लगने से किसान बिरजू यादव की मौत हो गयी, जबकि संजय सिंह की पत्नी पूनम देवी गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुई है. पूनम का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा और सदर अस्पताल औरंगाबाद में किये जाने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है. इस घटना में रौशन कुमार, बनारसी यादव सहित आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है और इन सबका इलाज पीएचसी व सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना रविवार की सुबह की है. पता चला कि एक एकड़ भूमि को लेकर पिछले सात महीनों से पूर्व सरपंच बृजकिशोर सिंह और अरविंद सिंह के बीच विवाद चल रहा था. दोनों परिवार के बीच कई दफे झड़प भी हुई. इधर सदर अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने पहुंचे पूनम देवी के पति संजय सिंह व अरविंद सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह जब अपने जमीन को जोतने के लिए जैसे ही ट्रैक्टर उसमें उतारा वैसे ही बृजकिशोर सिंह, रामसकल यादव, नंद यादव, विक्की कुमार, सीटी कुमार, रविंद्र कुमार सहित 8-10 की संख्या में लोग पहुंच गये और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गोली लगने से बिरजू यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पूनम देवी जख्मी हो गयी. इधर पता चला कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के साथ-साथ मारपीट में लाठी डंडे और धारदार हथियारों का उपयोग किया गया. दोनों पक्षों से लोग जख्मी हुए है. घटना की सूचना पाकर दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार,अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार,इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद एकौना गांव पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की.

पूर्व सरपंच बृजकिशोर सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की और चार लोगों को हिरासत में लिया. एसडीपीओ ने कहा कि घटना कैसे और किस परिस्थिति में घटी है इसकी छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें