Advertisement
गंगा बिगहा जानेवाली सड़क का बुरा हाल
ओबरा : ओबरा प्रखंड के सदीपुर डिहरी से गंगा बिगहा जानेवाली सड़क की स्थिति बदहाल होती जा रही है. इस मामले में स्थानीय विधायक या सांसद द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. इस सड़क से गंगा बिगहा, रजवार बिगहा, पांडेय बिगहा, हरदन बिगहा, झिकुलाही सहित कई गांवों का आवागमन होता है. हल्की बारिश […]
ओबरा : ओबरा प्रखंड के सदीपुर डिहरी से गंगा बिगहा जानेवाली सड़क की स्थिति बदहाल होती जा रही है. इस मामले में स्थानीय विधायक या सांसद द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है.
इस सड़क से गंगा बिगहा, रजवार बिगहा, पांडेय बिगहा, हरदन बिगहा, झिकुलाही सहित कई गांवों का आवागमन होता है. हल्की बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ हो जाता है, लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. खासकर, स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होती है. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व गंगा बिगहा गांव के लोगों द्वारा सड़क बनाने को लेकर सदीपुर डिहरी के समीप एनएच 98 को जाम कर प्रदर्शन किया था व स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क बनाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक सड़क बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है.
इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश उत्पन्न है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रमेश पासवान, रामाश्रय शर्मा, मनोज पांडेय, प्रमोद पांडेय का कहना है कि यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है, तो बारिश के दिनों में आम लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है. खासकर, स्कूली बच्चे व मरीजों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद उपेंद्र कुशवाहा व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सदीपुर डिहरी से गंगा बिगहा तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement