11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेउरा व सांडा में करेंट से दो लोगों की गयी जान

मौत की पुष्टि होने के बावजूद दूसरी बार अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन कुटुंबा : रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद भी परिजनो को उसके मौत पर संदेह होता रहा. जानकारी के अनुसार गांव का कृष्णा मेहता घरेलू कार्य कर रहा था, इसी […]

मौत की पुष्टि होने के बावजूद दूसरी बार अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
कुटुंबा : रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव में बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद भी परिजनो को उसके मौत पर संदेह होता रहा. जानकारी के अनुसार गांव का कृष्णा मेहता घरेलू कार्य कर रहा था, इसी क्रम में वह बिजली के चपेट में आ गया और करंट से बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए परिजन उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए ,जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने के बाद उसे घर लाया गया.
घर लाने के बाद परिजनों को संदेह हुआ कि वह जीवित है, तो उसके शरीर में राख का लेप किया और कई घरेलू उपचार किये. इसके बाद गांव के एक चिकित्सक को बुला कर दिखाया गया. ग्रामीण चिकित्सक ने पल्स चलने की बात कही. इसके बाद परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे जहां के चिकित्सक डा लालदेव प्रसाद ने भी मृत होने की पुष्टि की.
मृतक के भाई अखिलेश मेहता के बयान पर मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने पूछने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बिजली विभाग द्वारा मुआवजा का प्रावधान है. पहले से परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे पर मुआवजे की जानकारी मिलने पर वे पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.
इधर, संडा पंचायत के सांडा गांव के 60 वर्षीय महावीर विश्वकर्मा की मौत जेनेरेटर करंट लगने से हो गई. वे मंगलवार की सुबह संडा अपने ग्रिल गेट के दुकान पर वेल्डिंग का काम कर रहा था. वहीं करंट मारने से कुछ दूरी पर रखे नेहाई पर जा गिरा. उसके माथे में काफी चोट हो गया. निजी अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.नारायण सेवा सदन में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें