13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों को मिलेगी नि:शुल्क कानूनी सलाह

विधिक सेवा केंद्र का जिला जज ने किया शुभारंभ जिले के अन्य इलाकों में भी सहायता केंद्र खोलने की योजना औरंगाबाद कार्यालय : प्रखंड कार्यालय के समीप इ किसान भवन में जिले के पहले विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ जिला जज बलराम दूबे, डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव […]

विधिक सेवा केंद्र का जिला जज ने किया शुभारंभ
जिले के अन्य इलाकों में भी सहायता केंद्र खोलने की योजना
औरंगाबाद कार्यालय : प्रखंड कार्यालय के समीप इ किसान भवन में जिले के पहले विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ जिला जज बलराम दूबे, डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशिकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सतीश कुमार स्नेही सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.
जिला जज ने कहा कि विधिक सेवा केंद्र में आम लोग कानूनी सलाह नि:शुल्क में लेंगे. यहां तरह के मामलों की जानकारी दी जायेगी. विधिक सेवा केंद्र को पूरे जिले में विस्तार किया जायेगा. सदर प्रखंड से इसकी शुरुआत हुई है. इस केंद्र से समाज का कल्याण होगा
सचिव निशिकांत ठाकुर ने कहा कि पीएलवी कार्यपालक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु जरुरतमंद व्यक्तियों को सलाह व सहायता प्रदान करेगा. जल्द ही सभी प्रखंडों में और भी केंद्र खोले जायेंगे. इधर जिला विधि संघ के सचिव परशुराम सिंह, पीपी पुष्कर अग्रवाल,विष्णु शर्मा,मुखलाल सिंह,त्रिभुवन सिंह, टुनटुन सिंह, अवध बिहारी सिन्हा, देवीनंदन सिंह, बबन प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पहली विधिक सेवा केंद्र खोलने पर हर्ष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें