10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं हुईं, तो जल्द शुरू करेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल

औरंगाबाद नगर : कृषि भूमि संरक्षण विभाग जिले में चल रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलछाजन विकास योजना के कर्मी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल में जिला स्तर, प्रखंड स्तर सहित पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी संविदाकर्मी शामिल थे. जलछाजन के परियोजना प्रबंधक क्षितिज नारायण झा ने बताया […]

औरंगाबाद नगर : कृषि भूमि संरक्षण विभाग जिले में चल रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जलछाजन विकास योजना के कर्मी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल में जिला स्तर, प्रखंड स्तर सहित पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी संविदाकर्मी शामिल थे.

जलछाजन के परियोजना प्रबंधक क्षितिज नारायण झा ने बताया कि जलछाजन कर्मी 28 और 29 जून को सांकेतिक हड़ताल पर हैं. यदि इनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

सांकेतिक हड़ताल : कुटंबा. कुटुंबा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत राजपत्रित व अराजपत्रित संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गये. दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण कार्यालय में कार्य पूरी तरह से ठप है. अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक रामविजय यादव के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर बैठनेवालों में अंचल नाजिर शम्भू प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, उमेश सिंह, बैजनाथ प्रसाद, गुंजन कुमार, प्रखण्ड के प्रधान सहायक धीरेंद्र कुमार सिंह, नाजिर बिक्रमा प्रसाद, राजीव कुमार आर्यन कुमार, रविरंजन कुमार समेत अन्य कर्मी हैं.

इधर, कुटुंबा रेफरल अस्पताल बिहार चिकित्सा एवं जन कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल किया. नेतृत्व प्रखंड मंत्री कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने किया. अध्यक्षता मीना सोलंकी ने किया. शामिल लोगों में विजय मेहता, सुरेश मेहता, अनंत प्रसाद, अमित कुमार, सुरेंद्र राम, आशा के जिला मंत्री सुधा सुमन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें