11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को गोह आयेंगे मुख्यमंत्री डीएम व एसपी ने लिया जायजा

देवकुंड : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी 30 जून को गोह में आगमन होगा. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में तैयारी का जायजा लेने डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश गोह गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिये. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड कार्यालय […]

देवकुंड : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी 30 जून को गोह में आगमन होगा. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में तैयारी का जायजा लेने डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश गोह गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिये.

इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड कार्यालय के रंग-रोगन का कार्य शुरू हो गया है. सरकारी भवनों की भी साफ-सफाई करायी जा रही है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से संबंधित बैनर, पोस्टर व होर्डिंग लगायी जा रही है. ज्ञात हो कि 30 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी रामविलास बाबू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आ रहे हैं.

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. आगमन को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की है. मुख्यमंत्री की आगमन में सुरक्षा फुलप्रूफ होगी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, इसके लिए एसपी खुद कमान संभाले हुए हैं. इधर, सीएम के आगमन से जदयू के पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार ने जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सीएम की कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री की आगमन की जानकारी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री का आगमन हेलिकॉप्टर से होगा. स्थल निरीक्षण के मौके पर डीडीसी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ संजय कुमार पाठक, सीओ सुनील कुमार, गोह थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा, उपहारा थानाध्यक्ष विजय प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें