नवीनगर : नवीननगर के ससना मे आयोजित वार्षिक द्वितीय किसान मजदूर सम्मेलन में शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी शामिल हुए .उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस किसान मजदूरों की पार्टी है . कांग्रेस के लोग किसी भी कीमत पर किसान मजदूरों का शोषण बरदाश्त नहीं कर सकते .
नवीनगर पावर जनरेटिंग कंपनी तथा भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड दोनों परियोजना के अधिकारी यदि मजदूरों को शोषण करेंगे ,तो मजदूर एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे. कांग्रेस ने खून पसीना एक करके देश के मजदूरो और किसानों को सींचा है. भाजपा सरकार के गलत रवैया से किसानों को उत्पादन का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है. सभा को संबोधित करते हुए पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अजादी की लड़ाई में सफलता पायी थी
और हम पुनः एक बार किसान मजदूर की लड़ाई में सफलता पायेंगे. मंत्री ने बताया कि इंटक के नेता पूर्व में अपने मजदूरों को हक की लड़ाई के लिए शांतिपूर्ण धरना पर बैठे थे, जहां पुलिस ने गोलीबारी और लाठीचार्ज किया था. इसमें कई मजदूर घायल हुए और इंटक नेताओं को दबाने के उद्देश्य से मुकदमा भी किया गया. इस दौरान विद्युत मजदूर कांग्रेस इंटक के राज्य अध्यक्ष चंद्र प्रकाश, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, एनपीजीसी के मजदूर इंटक अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ,सचिव भोला यादव, वरीय कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, शैलेंद्र दुबे, सुरेंद्र कुमार सिंह ,इंटक जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव, शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, बीआरबीसीएल के इंटक महासचिव राजेश कुमार सिंह व शिवपूजन सिंह समाजसेवी दूधनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.