Advertisement
हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करे पुलिस
बहेरीखाप में कन्हाई प्रजापति के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष औरंगाबाद/मदनपुर : बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. प्रदेश में लूट, हत्या , बैंक डाका, राहजनी, अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ गयी हैं. छात्र, पत्रकार, किसान, व्यापारी की हत्या अपराधी कर रहे हैं. एक ओर अपराध बढ़ रहा […]
बहेरीखाप में कन्हाई प्रजापति के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष
औरंगाबाद/मदनपुर : बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. प्रदेश में लूट, हत्या , बैंक डाका, राहजनी, अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ गयी हैं. छात्र, पत्रकार, किसान, व्यापारी की हत्या अपराधी कर रहे हैं. एक ओर अपराध बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस बेलगाम हो गयी है.
न्याय देनेवाला ही अपराधियों के साठगांठ में है, तो आम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा. ये बातें बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के डाॅ प्रेम कुमार ने वार टोले बहेरी खाप गांव में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. गुरुवार को प्रेम कुमार वार टोले के बहेरी खाप गांव पहुंचे और स्वर्गीय कन्हाई प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की. इससे पूर्व उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां 25 दिन पहले कन्हाई प्रजापति की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. मृतक के
परिजनों की शिकायत पर डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि यह लापरवाही है. पुलिस अधीक्षक से इस पर बात की जायेगी. उन्होंने कन्हाई के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग बिहार सरकार से की और कहा कि अगर हत्याकांड के मास्टरमाइंड की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भाजपा जन आंदोलन को बाध्य होगी. सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि वार में पूर्व में भी कई हत्या की घटना घटीं, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन पूरे घटना की निष्पक्षता से जांच कर दोषियो को सजा दिलाये. इनके साथ जिलाध्यक्ष दशरथ मेहता, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, अरुण सिंह, प्रवक्ता उज्ज्वल सिंह, सुनील सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रफुल्ल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement