11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेताओं के जुलूस से ठहर गया शहर

धूम-धड़ाका. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने शहरवासियों का किया अभिवादन औरंगाबाद शहर : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चुनाव को लेकर आखिरकार कयासों की राजनीति पर विराम लग ही गया. शहर में जो चर्चाएं थी, नतीजा भी वैसा ही रहा. मुख्य पार्षद पद पर उदय प्रसाद गुप्ता और उप मुख्य […]

धूम-धड़ाका. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने शहरवासियों का किया अभिवादन
औरंगाबाद शहर : नगर पर्षद के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चुनाव को लेकर आखिरकार कयासों की राजनीति पर विराम लग ही गया. शहर में जो चर्चाएं थी, नतीजा भी वैसा ही रहा. मुख्य पार्षद पद पर उदय प्रसाद गुप्ता और उप मुख्य पार्षद पर शोभा सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए.
जुलूस की तैयारी पहले से थी. धूम-धड़ाके व अभिनंदन भी हुआ. विजेताओं को फूलमालाओं से लादने के लिए समर्थकों का उतावलापन भी दिखा. एक तरफ चुनावी प्रक्रिया चल रही थी, तो दूसरे तरफ समर्थकों का उत्साह भारी पड़ रहा था. आखिरकार जीत का निशान दिखाते हुए विजेता बाहर निकले और उपस्थित भीड़ का अभिनंदन करते हुए खुले वाहन में बैठ जुलूस में शामिल हो गये. गाजे-बाजे और गगनभेदी पटाखे के बीच जुलूस निकल पड़ा.
मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के साथ-साथ वार्ड पार्षदों ने हाथ जोड़ कर शहरवासियों का अभिनंदन किया. अपने नये नगर सरकार को देखने के लिए शहरवासियों का उतावला भी नजर आया. बाजार से लेकर छतों पर लोगों की भीड़ थी. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने नगर सरकार की बागडोर हाथ में लेने से पहले भगवान गणपति और मां दुर्गा का दर्शन-पूजन किया. इस बीच शहर भी विजेताओं के जुलूस से ठहर गया. लगभग एक घंटे तक मुख्य बाजार पथ में भयंकर जाम का नजारा दिखा. ये अलग बात है कि महाजाम और आये दिन लगनेवाले जाम का समाधान विजेताओं के हाथ में है. अब देखना यह है कि नगर पर्षद की नगर सरकार जनता की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरती है.
बधाई का चल पड़ा सिलसिला
औरंगाबाद नगर सरकार बनते ही बधाई का सिलसिला चल पड़ा. मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद से मिल कर लोगों ने बधाई तो दी ही, मीडिया के कार्यालयों में भी बधाई देनेवालों का जमघट लग गया. भाजपा के जिला मंत्री टुना प्रसाद गुप्ता और सुदामा प्रसाद स्वर्णकार, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदेश संयोजक आशुतोष सिंह, वार्ड 26 से चुनाव लड़े प्रत्याशी कौशल्या देवी, वार्ड 28 से चुनाव लड़े प्रत्याशी विजय कुमार जिज्ञासु, सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग संचालक सत्येंद्र नारायण सिंह, राजद नेता उदय उज्जवल, प्रवक्ता डाॅ रमेश यादव, व्यवसायी पंकज वर्मा, समाजसेवी राहुल राज, धीरज अजनबी ने मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को बधाई देते हुए कहा कि नगर सरकार आम लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरे और शहर को खूबसूरत बनाने के लिए काम करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें