11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में सरकार फेल : मोदी

आरोप. नमी का बहाना बना नहीं खरीदा जा रहा धान अरवल ग्रामीण : बिहार की सरकार इस बार भी धान खरीद करने में फेल हो रही है. बिहार में अभी तक नाममात्र के धान की खरीद किया गया है. 22 दिनों के अंतराल में मात्र 350 एमटी ही धान की खरीद किया गया है. जिसके […]

आरोप. नमी का बहाना बना नहीं खरीदा जा रहा धान

अरवल ग्रामीण : बिहार की सरकार इस बार भी धान खरीद करने में फेल हो रही है. बिहार में अभी तक नाममात्र के धान की खरीद किया गया है. 22 दिनों के अंतराल में मात्र 350 एमटी ही धान की खरीद किया गया है. जिसके कारण बिहार का धान प्रतिदिन 500 ट्रक पंजाब जा रहा है. झारखंड में 130 रुपये बोनस के साथ 1600 रुपये प्रति क्विंटल धान का खरीद किया जा रहा है. लेकिन बिहार सरकार नमी का बहाना बनाकर किसानों का धान नहीं खरीद करना चाहती है. अभी तक एक भी पैक्सों में धान सुखाने का यंत्र नहीं लगाया गया है. धान नहीं खरीद कर गरीब किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री मुख्यालय शहर के अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. इन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष पटना में 10 जनवरी 2017 को मनाया जा रहा है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिखित 15 खंडों का लोकार्पण किया जायेगा.
पंडित जी द्वारा एकमत मानव दर्शन का सिद्धांत का प्रतिपारित किया गया है. 10 जनवरी 2017 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक करने के लिए आया हूं. इस दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय पर फैसला लिया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग लें उसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनायी जायेगी. नोटबंदी के सवाल पर लोगों को आह्वान किया कि युवा वर्ग एवं व्यापारी वर्ग खरीद व बिक्री के दौरान कैशलेस व्यवस्था से कार्य करेंगे तो सरकार के खजानों में जो रुपये आयेंगे, उससे गरीबों के लिए कार्य करना आसान होगा.
नोटबंदी से किसानों को नहीं बल्कि विरोधियों को काफी परेशानी हो रही है. बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत चलाये जा रहे कृषि का कार्य चर्चा नहीं होना किसानों के लिए दुर्भाग्य की बात कही. खासकर कृषि रोडमैप की चर्चा भी कही नहीं किया जा रहा है. केंद्र की सरकार द्वारा पहली बार गैर यूरिया खाद की भी कीमत को घटा दी गयी है. साथ ही यूरिया खाद की उपलब्धता भरपूर मात्रा में करा दी गयी है. जिसके कारण पिछले डेढ़ वर्षों से कही भी कालाबाजारी का मामला सामने नहीं आयी है. किसानों को सिंचाई के लिए अलग से बिजली उपलब्ध कराने के लिए 6 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है. इस व्यवस्था को सुचारू होने के बाद किसानों को कम लागत से खेती कार्य करने में सहूलियत होगी. राज्य सरकार को किसानों की समस्या को समझते हुए धान खरीद में तेजी लाने का आग्रह किया है. ताकि किसानों का धान औने पौने भाव में बेचना न पड़े. बिहार सरकार को ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए ऐसा कानून बनाना चाहिए कि ठेकेदार भी कैशलेस सामग्री की खरीदारी कर सके. इन्होंने नीतीश कुमार को देश में एक साथ चुनाव हो इसके लिए समर्थन करने का भी आह्वान किया है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री सह पूर्व स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें