13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर सजती है मंडी, लगता है जाम

अरवल (ग्रामीण) : नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के आवागमन के दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आम लोगों को बेवजह समय गंवाना पड़ता है. बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थानीय किसानों […]

अरवल (ग्रामीण) : नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के आवागमन के दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आम लोगों को बेवजह समय गंवाना पड़ता है. बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थानीय किसानों द्वारा खेतों में उत्पादित सब्जी को लाकर बेचना जाम का मुख्य कारण है, जबकि उक्त बाजार की नीलामी भी स्थानीय स्तर पर करायी जाती है और खरीदारों से चुंगी की भी वसूली की जाती है. मालूम हो कि नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार मुख्य बाजार के रूप में माना जाता है.

इस बाजार में खरीदारी करने के लिए जिले क्षेत्र के अलावा अन्य जिले के लोग भी प्रतिदिन आते-जाते हैं. सघन आबादी के कारण स्थानीय किसान अपने खतों में तैयार सब्जी को सड़क के दोनों किनारों पर रखकर बेचा करते हैं. इस दौरान ग्राहकों की भीड़ व किसानों की भीड़ के कारण घंटों सड़क जाम रहता है. जब दोनों ओर से चार पहिया वाहन आ जाते हैं तो निकलने में घंटों का समय लग जाता है और लोगों को भी इधर-उधर जाना एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

अगर स्थानीय प्रशासन द्वारा रोड का निर्माण करा दिया जाता तो इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाती और संभावित दुर्घटना की भी संभावना नहीं रहती. वहीं, सब्जी विक्रेताओं के लिए शौचालय, धूप व वर्षा से बचाव भी हो जाता. साथ ही सड़कों पर लगने वाले कूड़े व कचरों की समस्या से भी निजात मिल जाती.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
सब्जी मंडी के निर्माण के लिए नगर पर्षद में आवाज उठायी गयी है. स्थल का चयन होते ही सब्जी मंडी की व्यवस्था कर दी जायेगी
ज्योति रंजन, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं लोग
हमलोगों को मजबूरी में सड़क के किनारे सब्जी बेचनी पड़ती है, क्योंकि इस क्षेत्र के किसानों के लिए सब्जी की खरीद-बिक्री करने के लिए शेड या उचित जगहों का प्रबंध नहीं किया गया है.
राणा महतो, किसान
वाहनों के आने-जाने के समय दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है, लेकिन मजबूरी में सड़क के किनारे सब्जी बेचनी पड़ती है.
दिनेश राम, किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें