अरवल (ग्रामीण) : नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के आवागमन के दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आम लोगों को बेवजह समय गंवाना पड़ता है. बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थानीय किसानों द्वारा खेतों में उत्पादित सब्जी को लाकर बेचना जाम का मुख्य कारण है, जबकि उक्त बाजार की नीलामी भी स्थानीय स्तर पर करायी जाती है और खरीदारों से चुंगी की भी वसूली की जाती है. मालूम हो कि नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार मुख्य बाजार के रूप में माना जाता है.
इस बाजार में खरीदारी करने के लिए जिले क्षेत्र के अलावा अन्य जिले के लोग भी प्रतिदिन आते-जाते हैं. सघन आबादी के कारण स्थानीय किसान अपने खतों में तैयार सब्जी को सड़क के दोनों किनारों पर रखकर बेचा करते हैं. इस दौरान ग्राहकों की भीड़ व किसानों की भीड़ के कारण घंटों सड़क जाम रहता है. जब दोनों ओर से चार पहिया वाहन आ जाते हैं तो निकलने में घंटों का समय लग जाता है और लोगों को भी इधर-उधर जाना एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है.