11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनीपुर हत्याकांड में 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी

उदवंतनगर.थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में मंगलवार को हुई पिता-पुत्र हत्याकांड में मृतक की पतोहू रिंकू देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में कांड सं 131/24 के तहत 13 लोग नामजद किये गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व में तीन लोगों की अपहरण और हत्या का आरोप भी नामजदों पर लगाया गया है. लिखित बयान में रिंकू देवी ने मंगलवार की हत्याकांड में विनोद यादव, धर्मेंद्र यादव ,चंद्रमा यादव, चमन यादव, अमन यादव, नीतीश यादव, जज यादव, सुरेश यादव, शर्मा यादव, रंजीत यादव, वीर बहादुर यादव, मनीष यादव और तेज बहादुर यादव को नामजद बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मेरे ससुर रामाधार यादव (मृतक), मुकेश यादव (मृतक), जगेश यादव, महेंद्र यादव गोतनी बेबी देवी खेत में जई और गेहूं काट रहे थे. इस समय नामजद हाथों में हथियार लिए वहां पहुंचे और देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. आरोपियों ने खदेड़ कर मेरे ससुर रामाधार सिंह को कनपट्टी, सिर, छाती में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, मेरे देवर मुकेश यादव के पीठ में गोली मारी गयी. सभी आरोपित हाथों में हथियार से लैस थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांड सं 230/09 के तहत पूर्व में राम सेवक यादव, संतोष यादव का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कांड सं 230/09 दर्ज करायी गयी थी. वहीं, सरिता देवी की हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर कांड सं 213/09 दर्ज करायी गयी थी. दोनों कांडों में बिनोद यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज बहादुर यादव, बीर बहादुर यादव सहित अन्य नामजद थे. हत्या सोची समझी रणनीति के तहत की गयी है. पुलिस ने भी करायी प्राथमिकी दर्ज हत्याकांड में दो प्राथमिक के दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी प्राथमिक मृतक के पतूहू रिंकू देवी ने दर्ज करायी है. कांड सं 130/24 के तहत थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह 7:40 बजे रधुनीपुर के चौकीदार ने रामाधार यादव और मुकेश यादव की गोली मारकर कर हत्या किये जाने की सूचना फोन पर दी. साथ ही अपराधियों के बेलाउर की ओर भागने की सूचना दी. इसकी खबर एसपी को दी गयी और डीआइयू की मदद मांगी गयी. डीआइयू के साथ तालमेल कर अपराधियों को बेलाउर के पूर्वी बधार व दर्शन छपरा के समीप घेर लिया गया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू की. बार-बार मना करने पर भी अपराधी फायरिंग करते रहे. अंत में आत्मरक्षार्थ पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें विनोद यादव व जज यादव जख्मी हो गये. बिनोद यादव वहीं गिर गया, लेकिन जज यादव बेलाउर गांव में घुस गया. पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. जबकि तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बिनोद यादव के पास से एक डबल बैरल रेगुलर गन तथा छह कारतूस बरामद किया. वहीं, जज यादव के पास से एक रेगुलर रायफल तथा 25 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस की कार्रवाई में कई पदाधिकारी व सिपाही शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें